30×32 घर का नक्शा
30×32 प्लाट पर घर का नक्शा
एक अच्छे प्रकार के आवास को बनाने के लिए एक सटीक आवास योजना के साथ एक उपयोगी योजना बनाई जाती है। एक आवास योजना विभिन्न मुद्दों को प्रदर्शित करती है जो आवासीय सुविधाओं को ध्यान में रख कर बनाई जाती है।
एक आवासीय योजना का उद्देश्य मनुष्य की मूल भूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तैयार किया जाता है ताकि वह जीवन भर उस आवास में आनन्द पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सके|
हॉउस प्लान 30×32 960 इसकयर फुट
ड्रॉइंग रूम ----- 19'10"×10'6"
बेड रूम 1 ----- 10'6"×13'
बेड रूम 2 ----- 10'6"×12'8"
किचन ---------- 9'×6'
लॉबी ------------ 9'×8'3"
टॉयलेट/शौचालय -7'×4'8"
पोर्च ------------- 10'2"×13'
औपेन एरिया ----- 3'×9'
हम आपको कुछ टिप्स दे रहे है जो आपके घर को डिजाइन करने मे आपकी घर की योजना बनाने में मदद करेगा इन टिप्स के माध्यम से आप एक बेहतरीन योजना का निर्माण कर सकते हैं।
शुरुआत कहा से करे सबसे पहले तो आप अपने दिमाग मे कल्पना करें कि आप का सपनो का घर कैसा होगा फिर जिन जिन चीजों की जरूरत आप को हो या जो भी सुविधा आप अपने घर में चाहते हैं उसके बारे में विचार विमर्श खुद भी करे और घर के बाकी सदस्यों की भी राय ले सकते हैं फिर उन सभी आवश्यकताओं की एक डायरी में सूची तैयार करें की कोनसा कमरा कहा होना चाहिए ओर उस कमरे में कौन कौन सी वस्तुए आदि होंगी ये सब लिख लीजिए जिससे आपके आर्किटेक्ट को समझने में आसानी होगी।
भविष्य की योजना
भविष्य को ध्यान में रख ते हुए कमरो की संख्या को तय करे क्यों कि आगे आपकी परिवार की जरूरतें भी बढ़ेंगी जैसे मेहमानों के रुकने का कमरा बच्चो का कमरा माता पिता का कमरा आदि के बारे में विचार करे या फिर आप भविष्य में अपना मकान किराये पर देना चाहते हैं तो उस हिसाब से कमरो का चयन करें ऐसी योजना बनाये जो आपके भविष्य में आपको काम आ सके
खिड़की ओर रोशनदान
तय करे कि आपके घर मे ताजी हवा किस ओर से अधिक आएगी उस जगह पर खिड़कियों का डिजाइन करे घर में आने वाली रोशनी पर भी ध्यान दे ताकि दिन में भी घर में पर्याप्त रोशनी का इंतजाम हो सके।
दरवाजे
दरवाजो की संख्या क्या होनी चाहिए और उनका साइज कितना होगा ताकि आप बड़े से बड़े समान को भी आसानी से घर के अंदर ले जा सके।
अतिथियों के रुकने की व्यवस्था
जब भी आप अपने घर की प्लानिंग करें तो मेहमानों के रुकने के लिए एक विशेष कमरे का निर्माण अपनी आवश्यकता अनुसार जरूर करें ताकि जब भी आपके यहाँ कोई कोई परिवारक कार्यक्रम हो तो उस समय आपको इसकी आवश्यकता पड़ेगी
पार्किंग स्थल
आपके मकान में गाड़ियों को व्यवस्थित रूप से रखने के लिए पार्किंग स्थल का होना बोहत ही जरूरी होता है ताकि भविष्य में जब भी आपको कोई बड़ी गाड़ी लेनी होगी तो उसे रखने के लिए एक पार्किंग स्थल की आवश्यकता होगी आप अपनी जरूत के अनुसार इसका साईज़ निर्धारित कर सकते हैं।
बॉलकनी
सही दिशा में बॉलकनी का निर्माण करवाना आप पहले ही बॉलकनी की दिशाओं को तय कर ले कि ताजी हवा आपके घर में किस ओर से अधिक मात्रा में आएगी या किस दिशा में आपको सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे उस दिशाओं में बॉलकनी का निर्माण करवाये।
स्टोर रूम
घरों में एक स्टोर रूम का होना जरूरी होता है जहाँ आप अपने सामान को आसानी से स्टोर संग्रहित कर के रख सकते है और जो फालतू का सामान हो उसे भी इसी स्टोर में रखा जा सकता है स्टोर रूम का निर्माण आप मकान की छत पर भी रख सकते है।
इन सभी बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए आप एक कुशल नेतृत्व से अपने घर का निर्माण कार्य करवा कर एक सर्वसुविधायुक्त मकान के मालिक बन जाएंगे
मकान निर्माण कार्य से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारे अन्य लेखों पड़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। मकान की तराई इस लेख को पढ़े।
Comments
Post a Comment
If you have any doubt please let me know